देहरादून में कार के परखच्चे उड़े, 06 युवक-युवतियों की मौके पर मौत
ओएनजीसी चौक पर हुआ भीषण हादसा
News by – ध्यानी टाइम्स
Dehradun: देर रात रफ्तार का जुनून अल्प उम्र के युवक युवतियों की जान पर भारी पड़ गया। देहरादून में ओएनजीसी चौक के पास तेज रफ्तार इनोवा कार एक कंटेनर जा टकराई। रफ्तार इतनी तेज थी कि इसके बाद कार सड़क किनारे एक पेड़ में टकरा कर उसमें लगभग धंस गई। हादसे में कार सवार 06 युवक युवतियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में मारे जाने वाले युवा देहरादून और हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं, जबकि 01 युवक गंभीर घायल बताया जा रहा है।
टक्कर इतनी जोरदार की थी कार के परखच्चे उड़ने के साथ ही उसमें सवार युवक युवतियों के शरीर भी पलभर छिन्न भिन्न स्थिति में आ गए। पुलिस के अनुसार कार देर रात बल्लूपुर की तरफ से आ रही थी, जबकि ट्रक किशन नगर की तरफ से चौक पार कर रहा था। कार में कुल में 07 युवक युवतियां सवार थे। ओएनजीसी चौक पार करते हुए तेज रफ्तार कार कंटेनर से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर पर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कुछ के शरीर चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।
मृतकों की पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड देहरादून, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड देहरादून, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड देहरादून और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। वहीं, सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।
मृतक एवं घायलों का विवरण
1-सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष (घायल )
2-कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत)
3-गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड देहरादून (मृत)
4-नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष (मृत)
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड 24 वर्ष (मृत)
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून उम्र 20 वर्ष (मृत)
7-ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड. (मृत)