मुझमें कुछ है ना,जांच एजेंसियों को हिलाकर रख दिया,धामी रात दो बजे तक मेरे दरवाजे पर -: हरक सिंह
News by – ध्यानी टाइम्स
उत्तराखंड की सियासत में पूर्व मंत्री हरक सिंह काफी चर्चा में बने रहते हैं। जो कि अक्सर अपने बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। हरक सिंह का एक बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें हरक सिंह ईडी जांच पर मजेदार जबाव देते हुए नजर आए इतना ही नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी पर भी तंज कसा है।
मुझमें कुछ है ना,जांच एजेंसियों को हिलाकर रख दिया,धामी रात दो बजे तक मेरे दरवाजे हरक सिंह
हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में सबसे पहले सीबीआई प्रकरण जैनी प्रकरण में हरक का नाम। सबसे पहले ईडी की जांच हो रही तो हरक सिंह का नाम। यानि की हरक सिंह कुछ है।
उन्होंने कहा कि एक सिपाई के लड़के ने हिंदुस्तान के सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को हिलाकर रखा हुआ है। ईडी जांच को लेकर हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरे निमंत्रण पर ईडी वाले मेरे घर आए थे। उस समय मैंने कहा कि हुजूर, बड़ी देर कर दी तुमने आते-आते, मैं तो छह महीने से इंतजार कर रहा था। मैंने यहां कोई सामान थोड़ी रखा है। उसको तो पहले ही रफा-दफा कर दिया गया है। हरक ने आगे कहा कि ईडी वालों ने सवाल किया कि सामान कहां रखा है? मैंने कहा, ढूंढो, तुम्हारा काम है ढूंढ़ना।
मीडिया के धाकड़ धामी पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है। वह रात दो-दो बजे तक हमारे दरवाजे पर खड़ा रहता था। मैं सच बता रहा हूं। उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात को दो-दो बजे तक उनके घर के बाहर खड़े रहे हैं।
हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं 27 साल के उम्र में मंत्री बन गया था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को छोड़कर कोई ऐसा नेता, मुख्यमंत्री नहीं है, जो हरक सिंह के दरवाजे पर खड़ा ना हुआ हो। हरक सिंह रावत केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं। इस बीच हरक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।