उत्तराखंड में 40 हजार आउटसोर्स और संविदा कर्मी होंगे नियमित, शासन ने शुरू की तैयारी
News by – ध्यानी टाइम्स
Regularization of employees:राज्य में करीब 40 हजार से अधिक संविदा और आउटसोर्स कर्मी नियमित होंगे। सरकार ने विभिन्न विभागों, निगमों में संविदा, आउटसोर्स कर्मियों का आंकड़ा जुटाने का काम शुरू कर दिया है। इसे शासन स्तर पर तैयार हो रही संविदा कर्मचारी नियमितीकरण नियमावली से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।
उत्तराखंड में हजारों आउटसोर्स और संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है
👉 हाईकोर्ट ने दिए हैं आदेश
उत्तराखंड हाईकोर्ट विभिन्न आदेशों में संविदा समेत उपनल कर्मचारियों को भी नियमित करने के आदेश कर चुका है। नियमितीकरण के साथ ही समान काम का समान वेतन देने के भी आदेश जारी हुए हैं। इसी क्रम में ऊर्जा निगम में पांच उपनल कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन मिल भी रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही शासन स्तर पर नियमितीकरण नियमावली पर काम भी शुरू हो गया है। अब जल्द ही राज्य में बड़े पैमाने पर आउटसोर्स और संविदा कर्मी नियमित हो सकते हैं।
👉 ऊर्जा सेक्टर में सर्वाधिक आउटसोर्स कर्मी
ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल, पीआरडी समेत स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों की कुल संख्या करीब पांच हजार है। इसमें सबसे अधिक संख्या में तीन हजार के करीब उपनल कर्मचारी हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में तीन हजार उपनल, पीआरडी, आउटसोर्स कर्मचारी हैं। पेयजल में आउटसोर्स, ठेका कर्मचारियों की संख्या दो हजार के करीब है।