शहर की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी का मास्टर स्ट्रोक
News by – ध्यानी टाइम्स
सुधारात्मक कदम- 07 वर्षो से चली आ रही कार्यप्रणाली को किया समाप्त।
स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का जिम्मा नगर निगम को सौंपा, अब नगर निगम खुद करेगा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, ईईएसएल से वापस लिया लाइटों की मरम्मत का कार्य
निगम के नियंत्रण से बाहर ईईएसएल द्वारा भुगतान, कन्ट्रोलरूम, कॉल सेन्टर एवं रिपोर्ट जनरेशन, मैनजमेंट आदि कार्य दिल्ली से किया जा रहे थे संचालित, और जिम्मेदारी व जवाबदेही निगम की।
डीएम ने देर सांय बैठक के दौरान ही गठित की 35 टीमे। साथ ही गठित टीमों को मौके पर ही दिए 35 वाहन।
35 टीमें लगातार करेंगी वार्डवार पूरे शहर की लाइट मरम्मत का कार्य
ट्रीट लाइटों की खराबी की शिकायतों के बैकलॉग को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करने को प्रतिदिन नगर निगम परिसर से 35 वाहनों में निकलेंगी 35 टीमें
प्रतिदिन प्रातः एवं कार्य निष्पादन के बाद वापस नगर निगम परिसर में एकत्रित होंगी सभी टीमें- लगेगी हाजरी होगी रिपोर्टिंग
जिलाधिकारी ने किया नगर निगम कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
कंट्रोल रूम को प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को किया जाए कंप्यूटराइज्डरू डीएम
डीएम ने कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की ली विस्तृत जानकारी
स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की शिकायतों के बैकलॉग से डीएम हैरान