Mon. Dec 23rd, 2024

देहरादून 14 जुलाई को यूकेपीएससी एग्जाम ,अलर्ट मोड पर शासन 

News by- ध्यानी टाइम्स

चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने 14 जुलाई को प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभ परीक्षा 2024 के सफल आयोजन के लिए सभी डीएम व एसएसपी को निर्देश दिए हैं.

कहा है कि अगर कोई परीक्षा के दौरान नकल करते या फिर अनुचित साधन का उपयोग करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि नीट के बाद प्रदेश सरकार प्रदेश की बड़ी परीक्षा को लेकर इस बार अलर्ट मोड में है और यूकेपीएससी में कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है.

सभी डीएम को निर्देश
सीएस ने कहा है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट सभी केंद्र पर्यवेक्षकों व स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक लें. उन्हें नकल विरोधी अधिनियम के बारे में बताएं और संवेदनशील केंद्रों पर पर्यवेक्षण के लिए स्टेटिक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करें. सीएस ने राज्य के सभी डीएम व एसएसपी को ये भी निर्देश दिए हैं कि 14 जुलाई को प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के सफल आयोजन के लिए इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए.

2 दिन पहले ब्रीफिंग हो
सीएस की ओर से ये भी निर्देश दिए गए हैं कि आगामी 14 जुलाई प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में तैनात सभी अधिकारियों व जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के सेंटर ऑब्जर्वर्स की परीक्षा से 2 दिन पहले ब्रीफिंग हो. इसमें डीएम, एसएसपी-एसपी अध्यक्षता हो. जिसमें सभी केन्द्र व्यवस्थापक अनिवार्य रूप से रहे. बैठक में सेंटर ऑब्जर्वर्स, व्यवस्थापकों को परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित किये जाने के लिए वांछित उपाय सख्ती से बरतने के निर्देश जारी किये जाएं.

सीएस ने दिए निर्देश
-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परीक्षा प्रक्रिया के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही के लिए सेंटर ऑब्जर्वर्स को निर्देशित किया जाए.
-कहा जाए कि सभी कक्ष निरीक्षकों, फ्लाइंग स्क्वायड व तैनात अन्य कार्मिकों को अपने दायित्वों निष्ठापूर्वक निभाएं.
-परीक्षा के दौरान परीक्षा से संबद्ध किसी भी स्तर पर शिथिलता बरतने पर गंभीरता से लिया जाए, ऐसा न होने पर कार्रवाई तय.
-परीक्षा से संबंधित सारी व्यवस्थाओं की जानकारी सभी उपलब्ध माध्यमों से जिले भर में प्रसारित की जाए.
-जिससे अवांछित तत्वों में प्रशासन की मुस्तैदी का प्रभाव बना रहे.

इंटेलीजेंस अलर्ट मोड पर रहे
कहा गया है कि जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों का संवेदनशीलता के आधार पर वर्गीकरण करते हुये परीक्षा डेट को सेक्टर मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वाड, अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ इंटेलीजेंस कार्मिकों की तैनाती हो. दूरस्थ व संवेदनशील केन्द्रों में पृथक से सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से सतत निगरानी हो.

कुछ अफसर करते हैैं फॉर्मेलिटी
केंद्रों में संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्रों, परीक्षा सामग्री का प्रति पाली सैपरेट करते हुए जमा करेंगे. परीक्षा डेट से पहले स्थानीय इंटेलीजेंस व अन्य एजेंसियां एक्टिव रहेंगी. संज्ञान में आया है कि जिलों में परीक्षाओं के संचालन में तैनात कतिपय सेक्टर मजिस्ट्रेट केवल गोपनीय सामग्री को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने व वापस संबंधित डाकघर तक लाने में ही व्यस्त रहते हैं. बारिश के मौसम को देखते हुए आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए बाधित मार्गों को तत्परता से खोलने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *