Mon. Dec 23rd, 2024

धर्म संकट में फंसे राहुल गांधी! बोले पीएम मोदी की तरह भगवान नहीं हूं पर मनुष्य हूं ………….

News by- ध्यानी टाइम्स

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (12 जून, 2024) को कहा कि धर्मसंकट में फंस गया हूं कि सांसद रायबरेली से रहूं या वायनाड़ से रहूं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पीएम की तरह भगवान नहीं हूं, लेकिन मनुष्य हूं.

केरल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ”मैं इस दुविधा में हूं कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का. मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली के लोग मेरे फैसले से खुश होंगे.” उन्होंने आगे लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नफरत को प्रेम ने और अहंकार को विनम्रता ने पराजित कर दिया.

दरअसल, इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से दर्ज की है.

रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी ने की जीत दर्ज
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश (UP) के रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 मतों के अंतर से हराया था. वहीं, वायनाड में राहुल गांधी ने माकपा की एनी राजा को हराया है.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. इस बार राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड सीट दोनों से जीत गए हैं. ऐसे में उन्हें एक सीट चुननी होगी.

हालांकि, इस बार नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाला अमेठी फिर से कांग्रेस के खाते में आ गया है. यहां से किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को चुनाव हराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *