Tue. Dec 24th, 2024

अल्मोड़ा के सल्ट में एक गाड़ी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

News by- ध्यानी टाइम्स

अल्मोड़ा: आज जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार (UK 08 U 6028) लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) रेस्क्यू टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

इस सेंट्रो वाहन में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे, जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, इस दुर्घटना में तीन लोगों (एक पुरुष, एक महिला और एक बालिका) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुँचकर तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल बच्चे, अर्णव पुत्र मुनेंद्र सिंह, उम्र 11 वर्ष, को अस्पताल भेजा गया। टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए तीनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।

मृतकों का विवरण इस प्रकार है:

1- मुनेंद्र सिंह, पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी सिविल लाइन रुड़की, दिल्ली रोड, मोहनपुरा, हरिद्वार।
2- शशि सैनी, पत्नी मुनेंद्र सिंह, पता- उपरोक्त।
3- अदिति, पुत्री मुनेंद्र सिंह, उम्र 9 वर्ष, पता- उपरोक्त।

इस दुखद घटना से परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर है। एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और रेस्क्यू अभियान ने एक जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *