मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज पंहुचकर निर्वाचन कार्यों का जायजा लिया।
News by – ध्यानी टाइम्स
देहरादून – मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज पंहुचकर निर्वाचन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्हांेंने सामग्री वितरण स्थल एवं सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र चकराता विधानसभा को रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने स्पोर्टस कालेज परिसर में बनाए गए मतदाता सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन कार्मिकों से पूर्ण तन्मयता के साथ निर्वाचन कार्यों को सम्पादित करने की अपेक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदडें, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।