देश भर में आज से चैत्र नवरात्रों की धूम, नवरात्रों के किस दिन पहने कौन से रंग के कपड़े,देखिए पूरी लिस्ट
News by- ध्यानी टाइम्स
Navratri 2024 colors day wise list: देवी दुर्गा इस ब्रह्मांड की रक्षक हैं. समय-समय पर अलग-अलग रूप धरकर अपने भक्तों की रक्षा की है.
जब भी दुष्टों का प्रकोप बढ़ा तो शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंध माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री जैसे रूपों में आकर सर्वशक्तिशाली मां दुर्गा ने राक्षसों का संहार कर प्रकृति और सृष्टि को बचाया.