उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
News by – ध्यानी टाइम्स
देहरादून : लगातार सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना बन रही है जिसके लिए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फ़बारी की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, राज्य में 19 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा अन्य जनपदों में 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की-बर्फबारी होने की संभावना है। दिनांक 20 फरवरी तथा 22 फरवरी को राज्य के जनपदों के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।
बता दें कि कुछ दिन पहले बारिश होने से किसानों के चेहरे मुस्कान तो लौटी थी लेकिन एक बार फिर सुखा पड़ने से खेती को नुकसान हो रहा था लेकिन उम्मीद है कि इस बारिश से प्रदेश भर में किसानों को राहत मिलेगी।