SSP अजय सिंह ने किया न्यू कैंट रोड स्थित नवनिर्मत हाँथीबड़कला चौकी का उद्घाटन
SSP अजय सिंह ने किया नवनिर्मित चौकी हांथीबड़कला का उद्घाटन।।
आम जनता की सुविधा और VVIP मूवमेंट के मद्देनजर मुख्य मार्ग पर चौकी की गई स्थापित।।
स्थानीय लोगों के लिए भी नवनिर्मित पुलिस चौकी साबित होगी कारगर।।
पुलिस कर्मियों के आराम करने के लिए चौकी में ही बनाया गया बैरिक।।
सर्वे ऑफ इंडिया और PWD के संयुक्त सहयोग से बनाई गई पुलिस चौकी।।