Tue. Dec 24th, 2024

देश में कोरोना के मामले लगातार 30 से 40 हजार के बीच; केरल में सबसे ज्यादा मरीज

नई दिल्ली,  देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। देश में कोरोना के 43 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,263 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 338 कोरोना मरीज की जान गई तो 40,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जबकि इससे एक दिन पहले मंगलवार को 37,875 केस आए थे। इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई थी।

सर्वाधिक कोरोना केस वाला राज्य केरल

केरल में कई दिनों तक रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के मामले लगातार 30 से 40 हजार के बीच बने हुए हैं। वहीं बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के बीच केरल में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30,196 हो गई है। राज्‍य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 27,579 है। तो वहीं, मरने वालों की संख्या 181 है। प्रदेश में पाजिटिविटी रेट 17.63 फीसद है। सक्रिय मामले 2,39,480 तक पहुंच गए है।

महाराष्ट्र में भी तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने संकेत दिए कि स्थानीय प्रशासन जल्द ही संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए पाबंदियों का ऐलान कर सकता है।

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले- 3,31,39,981

सक्रिय मामले- 3,93,614

कुल ठीक हुए- 3,23,04,618

कुल मौतें- 4,41,749

ठीक होने की दर- 97.48 फीसद

सक्रिय दर- 1.19 फीसद

मृत्यु दर-1.33 फीसद

देश में 71 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण

देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 71 करोड़ से अधिक(71,65,97,428) टीके की डोज लगाई जा चुकी है। केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की शाम तक 86 लाख से अधिक लोगों को डोज लगाई जा चुकी हैं।

24 घंटे में टीकाकरण- 71,65,97,428

कुल टीकाकरण- 86,51,701

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *