Wed. Jan 15th, 2025

देहरादून। चमोली में अलकनंदा नदी के पास नमामि गंगा प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है मृतकों में पीपलकोटी चौकी इंचार्ज एसआई प्रदीप रावत और तीन होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं,

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हमारे सूत्रों ने बताया कि रेलिंग में करंट दौड़ा और इसकी चपेट में 22 लोग आ गए, जिनमें से पंद्रह की मौके पर ही मौत हो गई दो घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है

1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी,
2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55.
3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष.
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली.
5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष.
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33.
7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष.
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी.
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष.
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष.
11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष.
12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष.
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी.
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33.
15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *