नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए किए वाहन चोरी चढ़े पुलिस के हत्थे तीन गिरफ्तार
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून-: नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन युवकों ने राजधानी अन्तर्गत कोतवाली नगर के अलग अलग स्थानों से चार दोपहिया वाहनों को चोरी कर मोरिसन मेमोरियल चर्च, बकरालवाला के पास की झाड़ियों व खंडहरों में छिपाया गया था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के कुल 8 वाहनो को बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ पूर्व में ही कई मुकदमे दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 27 जून को सुशील सिंह रावत निवासी- नत्थनपुर, देहरादून की मोटरसाइकिल पल्सर,पीएनबी बैंक एस्लेहाल पार्किंग से चोरी हो गयी थी। जिसके कुछ दिन उपरांत सादिक हुसैन निवासी- सिंगल मंडी लक्खीबाग की स्कूटी भी उनके घर के पास से चोरी हुई। जिस क्रम में कल मंगलवार को
नीलम अवस्थी निवासी-आवसीय परिसर दून अस्पताल, देहरादून व सन्नी सिंह निवासी- खुडबुडा,देहरादून की स्कूटी क्रमशः दून अस्पताल की पार्किंग व राजीव गांधी काम्प्लेक्स की पार्किंग से चोरी होना प्रकाश में आया। कोतवाली नगर में ही एक के बाद एक चार वाहनो की चोरी होने की घटना में किसी सक्रिय गिरोह का हाथ होने की आशंका को देखते हुए कोतवाली नगर प्रभारी द्वारा कोतवाली अंतर्गत चार टीमो का गठन किया। उक्त पुलिस टीमो द्वारा चारों घटनास्थल के आसपास लगे व आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। एक टीम द्वारा पूर्व में वहां चोरी में धरे गए अभियुक्तो से पूछताछ की,मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय किया गया व जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। व एक टीम द्वारा नशे के अपराध में लिप्त युवाओं से भी पूछताछ की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस टीम को घटनास्थल के आसपास संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिनकी तस्वीरे निकाल पुलिस द्वारा पूर्व में नशे व वाहन चोरी में गिरफ्तार लोगो से किया तो पुलिस को पूर्व में थाना कोतवाली नगर से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकें एक अभियुक्त नौसाद एवं नशा करने वालो के पूर्व में तैयार डोजियर से नसीम नाम के एक व्यक्ति के उक्त तस्वीरों में दिख रहे संदिग्धों से मिलने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम द्वारा सभी सीसीटीवी फुटेज कोएक के बाद एक जोड़ते हुए अभियुक्तो के संभावित ठिकानों का मैप तैयार किया गया।जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा कल बुधवार को 1-नौशाद(28) पुत्र इरसाद अली निवासी- कल्याण आश्रम गांधी ग्राम, थाना पटेलनगर, देहरादून, 2- नसीम(31) पुत्र शराफत निवासी- सिंगल मंडी कुसुम विहार, थाना कोतवाली नगर ,3- राजेन्द्र(38) पुत्र शिव कुमार निवासी -निकट एसजीआरआर बिंदाल कालोनी, थाना कैन्ट, देहरादून, को चोरी की स्कूटी सं0-=यूके04टी 9005 के साथ मोरिसन मेमोरियल चर्च,बकरालवाला के पास गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानों से अब तक 5 स्कूटी व 3 मोटर साईकल सहित कुल कुल 8 दोपहिया वाहनों की चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 7 अन्य चोरी के वाहनो को मोरिसन मेमोरियल चर्च, बकरालवाला के पास खाली प्लाट में बने खंडहर से बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अपराध ने बताया कि पकड़े गए युवक नशा करने के आदी है व नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ऐसी पार्किंग स्थलो से गाडियां चिन्हित की जाती थी जहां पर गार्ड टू व्हीलर को चैक नही करते। उनके द्वारा देहरादून में अलग अलग पार्किंग स्थलों से कुल 08 स्कूटी/मोटर साईकिलें चुरायी गयी हैं, जिन्हे उनके द्वारा चर्च के पास खाली ग्राउंड में बने खंडहर के अन्दर झाडियों में छिपा के रखा गया था, जिन्हे बेचने के लिये आज वह ग्राहको की तलाश कर रहे थे। वे लोग अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये चोरी के वाहनो के नंबर प्लेट छुपाकर वाहनो को प्रयोग करते हैं।