पूर्व राज्य मंत्री विवेकानंद खंडूरी ने अपर सचिव आयुष से की वार्ता आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को पेंशन दिलाने का किया अनुरोध
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री विवेकानंद खंडूरी ने वर्ष 1992 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में तदर्थ रूप से नियुक्त आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पेंशन प्रकरण पर विजय कुमार जोगदंडे आईएएस अपर सचिव आयुष से दूरभाष पर वार्ता की तथा इस प्रकरण को पेंशन संबंधी मीटिंग में रखने का अनुरोध किया है।
सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पेंशन मामले को लेकर पिछले दिनों विवेकानंद खंडूरी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र प्रेषित करने के अलावा व्यक्तिगत रूप से भेंट कर, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को पेंशन दिलाने का अनुरोध कियाथा।
पत्र में अवगत कराया गया है कि आयुर्वेदिक चिकित्सक पेंशन युक्त पदों पर 1992 में अविभाजित उत्तर प्रदेश द्वारा 28 फरवरी 1992 के शासनादेश द्वारा नियुक्त किए गए हैं। उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश गए सभी आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं उत्तर प्रदेश में कार्यरत चिकित्सकों को उत्तर प्रदेश में पेंशन प्राप्त हो रही है।
पत्र में उल्लेखित किया गया है कि उत्तर प्रदेश पुनर्गठन आयोग धारा 75 (3) के अनुसार उत्तराखंड विकल्प धारियों को कोई वित्तीय या आर्थिक नुकसान नहीं होने का संकल्प किया गया था।