Tue. Dec 24th, 2024

देहरादून में दो गुटों में चले लाठी-डंडे पुलिस का कोई खौफ नहीं एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून: राजधानी देहरादून में दो अलग अलग घटनाओं ने आम जनता के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया। प्रेमनगर में बुजुर्ग महिला की हत्या से शहर भर में सनसनी फैली ही थी की रात के समय लड़को की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है। आईएसबीटी टर्नर रोड स्थित एक निजी कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, लाठी डंडे चल गए।
कल देर रात 11:00 से 11:30 के बीच क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। युवाओं के हौसले इतने बुलंद थे की मानो उन्हें पुलिस का कोई खौफ ही नही था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है  जिसमें दो गाड़ी दिख रही है। कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। युवक की हालत काफी गंभीर है।
इस पूरे घटनाक्रम का एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी संज्ञान लेते हुए दोनों गुटों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी, थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन तथा उपनिरीक्षक राकेश पंवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना क्लेमेनटाउन को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *