News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून-: क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल के जनपद हरिद्वार स्थानांतरण होने के बाद पुलिस कप्तान देहरादून द्वारा हरिद्वार से नवीन तैनाती पर जनपद देहरादून आये अभिनय चौधरी को क्षेत्राधिकारी डालनवाला व सीओ ऑप्स की नई जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही उनको कैंट,सीसीटीएनएस, डीसीआरबी, वेब सेल,साइबर सेल,एसओजी,एडिटीएफ,सोशल मीडिया सेल,सीआईयू का कार्यभार भी मिला है।
पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर द्वारा कल देर शाम दो चौकी प्रभारियों, व एसएसआई कोतवाली नगर के ट्रांसफर करने के साथ ही जनपद के अन्य साथ क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बड़ा बदलाव किया है। जिसमें पंकज गैरोला को सीओ सदर बनाया गया है।उनके पास पटेलनगर,क्लेमेंटटाउन, नेहरू कॉलोनी,गोपनीय शाखा, एलआईयू, व्हिस्ल ब्लोअर की जिम्मेदारी होगी। नीरज सेमवाल को सीओ सिटी बनाया गया है। इसके साथ ही उनको सीओ लाईन,कोतवाली नगर, बसंत विहार, पुलिस लाईन,भवन,एफएफयू,महिला हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090,स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट,एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल,ओपेराशन स्माइल व ट्रैफिक का कार्यभार दिया गया है।
अनिल जोशी को सीओ नेहरुकोलोनी की जिम्मेदारी से हटाते हुए सीओ मसूरी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त वह राजपुर, विशेष जांच प्रकोष्ठ, शिकायत जांच प्रकोष्ठ,सीएम हेल्पलाइन सम्भालेंगे। भाष्कर लाल शाह को सीओ विकासनगर बनाया गया है। उनके पास सहसपुर,कालसी,चकराता, त्यूणी व खनन का प्रभार दिया गया है। संदीप सिंह नेगी को सीओ ऋषिकेश बनाया गया हैं। वह ऋषिकेश के साथ ही रायवाला का कार्य भी देखेंगे। डीसी धौंढीयाल क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित क्षेत्राधिकारी रायपुर, प्रधनालिपिक शाखा, आंकिक, पीसीसी, आरटीआई, सीसीआर/डीसीआर का कार्य संभालेंगे।
आशीष भारद्वाज के पास प्रेमनगर, सेलाकुई का प्रभार यथावत रखा गया है। इसके साथ उनके पास होमिसाइड सेल,अज्ञात शव शिनाख्त, एसआईएस का कार्यभार रहेगा।