भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड (देहरादून) में नियुक्त तीन कर्मचारियो को फर्जी डॉक्टर प्रकरण में पुलिस ने किया गिरफ़्तार
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरे मामलें की जानकारी।।
डॉक्टरों की फर्जी डिग्री बनाने के मामलें में दून पुलिस का आरोपियों पर कसता शिकंजा।।
फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह में शामिल चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के तीन कर्मचारी भी अरेस्ट।।
विमल,अंकुर और विवेक तीनों ही परिषद में बाबू के पद पर थे तैनात।।
बीते रोज STF ने किया था गिरोह के मास्टरमाइंड इमलाख को अरेस्ट।।
मास्टमाइंड इमलाख के लिए करते थे काम हर डिग्री पर मिलते थे 60 हजार।।
2005 से भारतीय चिकित्सा परिषद में कॉन्ट्रैक्ट पर थे तैनात 2015 में हुए थे परमानेंट।।
परिषद में रजिस्ट्रेशन के लिए आए दस्तावेजों को इमलाख को करवाते थे उपलब्ध।।
इमलाख स्वयं संबन्धित शहर में जाकर पोस्ट ऑफिस की मोहर लगा परिषद को करता था पोस्ट।।दिमाग लगा बड़ी चालाकी से परिषद की नजरों को भी दे रहे थे चकमा।।तीनों आरोपियों के पास से विभिन्न राज्यों के अलग अलग कालेजों के लिफाफे, कालेजों की फर्जी मोहरे और भारतीय चिकित्सा परिषद के संदिग्ध दस्तावेज बरामद।।फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह में अभी और बड़े खुलासे होने की आशंका।।
SP क्राइम सर्वेश पंवार के नेतृत्व में बनी टीम जल्द उठाएगी कई चेहरों से पर्दा।।