विराट कोहली परिवार के साथ पहुंचे ऋषिकेश की पूजा अर्चना, माँ गंगा का लिया आशीर्वाद
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर अध्यात्म की शरण में है, वे अपनी मां सरोज कोहली और पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंचे हैं। कोहली परिवार आज भी ऋषिकेश में ही रुकेगा, यहाँ वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में गए। स्वामी दयानंद आश्रम में इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई अभिनेता और राजनीति से जुड़े लोग भी समाधि स्थल के दर्शन के लिए आ चुके हैं।
सोमवार सुबह विराट कोहली परिवार के साथ ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में पहुंचे। कोहली परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में बिताया इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और माता सरोज कोहली के साथ स्वामी दयानंद सरस्वती के समाधि स्थल के दर्शन किए इस दौरान विराट कोहली ने समाधि स्थल पर 20 मिनट का ध्यान भी लगाया। शाम को विराट ने परिवार के साथ आश्रम में ही सात्विक भोजन किया। मंगलवार आज सुबह-सवेरे वे जब सैर के लिए निकले तो कुछ लोगों ने उन्हे पहचान लिया जिसके बाद वह आश्रम लौट आए। आश्रम में सैर के दौरान लोगों की नजरों में आने के बाद विराट के आगमन की खबर फैल गई। मंगलवार को ऋषिकेश में रहने के दौरान वे आश्रम में होने वाले हवन यज्ञ में भी भाग लेंगे इसके बाद उनकी ओर से भंडारे का आयोजन करवा कर लोगों को प्रसाद बांटा बांटा जाएगा। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी यहां पहुंचे और विराट कोहली से उन्होंने मुलाकात की है।
मिल रही जानकारी के अनुसार विराट कोहली और उनका परिवार विशेष अनुष्ठान में भाग लेने के लिए आश्रम पहुंचे हैं गौर हो कि हाल ही में विराट और अनुष्का नैनीताल में नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए भी पहुंचे थे तब उन्होंने यहां काफी समय बिताया था विराट ने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी तब मंदिर में दर्शन के लिए आए भक्तों के साथ ही उन्होंने भी पूजा-अर्चना की थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वे वृंदावन गए थे।