नीलगाय से टकराई भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन बाल बाल बची जान
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल अपनी कार के सामने अचानक नीलगाय के आ जाने से हुए हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल बुधवार देर रात एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए गोरखपुर जा रहे थे।
रास्ते में बस्ती संतकबीरनगर सीमा पर कांटे चौकी के पास उनका वाहन अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गया। सूत्रों ने बताया कि हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल जाने के कारण सांसद और उनका वाहन चालक बाल-बाल बच गए।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सांसद का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सांसद और उनके वाहन चालक को एहतियातन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया। उन्हें हल्की-फुल्की खरोंच के अलावा कोई खास चोट नहीं आई। सांसद जगदंबिका पाल ने भी बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस के सहयोग से सांसद के क्षतिग्रस्त वाहन को राजमार्ग से हटा दिया गया।