Mon. Dec 23rd, 2024

धरना देने वाले पहलवानों को भारत सरकार ने दी बड़ी राहत भारतीय कुश्ती दल को जाग्रेब ओपन ग्रां प्री में भाग लेने की इजाजत दी

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

भारत सरकार ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित 55 सदस्यीय भारतीय कुश्ती दल को एक से पांच फरवरी के बीच होने वाले जाग्रेब ओपन ग्रां प्री में भाग लेने की इजाजत दे दी है.

नई निगरानी समिति ने रैंकिंग सीरीज के इस पहले टूर्नामेंट के लिए 12 महिला, 11 ग्रीको रोमन और 13 पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों को चुना है. खेल मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक इस टीम में ओलिंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया, अंशु मलिक और दीपक पूनिया भी शामिल हैं. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस दौरे का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.

बता दें खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया था. इस समिति को WFI के रोजमर्रा के काम को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

समिति के गठन से निराश हैं पहलवान

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता वाली इस समिति में पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (खेल) राधिका श्रीमन शामिल हैं. पहलवानों ने हालांकि इस पर निराशा व्यक्त की है कि समिति का गठन करने से पहले उनकी राय नहीं ली गई.

पिछले हफ्ते बजरंग, विनेश और रवि दहिया सहित कई पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर तीन दिन का धरना दिया था. पहलवानों ने शरण पर तानाशाही रवैया अपनाने और जूनियर पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. पहलवानों ने हालांकि उन खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की जिनका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया. बजा तें बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के सांसद भी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *