चकराता क्षेत्रांतर्गत लाखामंडल में स्थापित हुई चौकी,निखिल कुमार बने पहले चौकी प्रभारी
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून चकराता :- अंकिता भण्डारी हत्याकांड के बाद से ही उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित दूर दराज के गांवों को भी पटवारी क्षेत्र से मुक्त करते हुए सीधे तौर पर पुलिस कानून व्यवस्था के अंतर्गत किये जाने की मांग व जरूरत के बाद प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व क्षेत्र में आने वाले 1800 गाँव को सीधे तौर पर पुलिस कंट्रोल के अधीन किये जाने का आदेश जारी किया था। राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी करते हुए चकराता क्षेत्र के आसपास स्थित 14 गांवों को थाना चकराता में शामिल किया था और उसी आदेश के अंतर्गत चकराता क्षेत्रांतर्गत लाखामंडल में पुलिस चौकी स्थापित करते हुए आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा उ0नि0 निखिल कुमार को लाखामंडल चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा चौकी स्थापित हेतु 1 हेडकांस्टेबल तथा 04 कांस्टेबलों को भी लाखामंडल चौकी में तैनात किया गया है।