देहरादून में बंद कमरे के अंदर बोरे में मिला शव पुलिस जांच में जुटी
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून में बंद कमरे के अंदर बोरे में मिला शव पुलिस जांच में जुटी
शव मिलने से इलाके में दहसत का माहौल।।
मकान मालिक ने कमरे से बदबू आने पर तोड़ा कमरे का ताला।।
कमरे के अंदर बोरे में बंद मिला 35 वर्षीय अशरफ का शव।।
सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी सहित पहुंचा पुलिस फ़ोर्स।।
जानकारी के मुताबिक किराए के कमरे में रह रहा था मृतक अशरफ।।
मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट जुटा रही साक्ष्य फिंगरप्रिंट।।
Sp सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक सर पर चोट के दिखे निशान।।।
पुलिस मकान मालिक और अन्य परिचितों से कर रही पूछताछ।।
शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा शव।।
किराए के मकान में साथ रह रहे अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस।।
डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के मोहनी रोड की घटना।।