राज्यपाल (से नि) ले०ज० गुरमीत सिंह ने 11वी अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन किया
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून: राज्यपाल (से नि) ले०ज० गुरमीत सिंह द्वारा आज 11वी अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाइन में हुआ। 14 दिसंबर से चलने वाले छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के अलग अलग राज्यो से आये खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में 26 टीमो के कुल 315 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुल 26 राज्य बिहार, गुजरात, दिल्ली , हरियाणा, आइटीबीपी, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड की टीम ने प्रतिभाग किया। सभी राज्यो की पुलिस के साथ साथ पैरामिलिट्री के जवानों ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में आई टी बी पी की पुरुष टीम ने पहला स्थान हासिल किया वही बीएसएफ की महिला टीम भी प्रथम स्थान पर बनी रही। पुरुष असम राइफल और महिला सीआरपीएफ हार्ड लाइनर रहे। वही राजस्थान पुरुष टीम और महिला असम राइफल्स टीम रनर अप रहे।
उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल, डीजीपी अशोक कुमार के साथ साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।