मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून – मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । 26 दिसंबर 2022 को मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के उद्घाटन दिवस को अपराहन 7:30 बजे से टाउन हॉल मसूरी में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक वडाली बंधु की प्रस्तुति होगी। 28 दिसंबर 2022 को सुप्रसिद्ध कव्वाल श्री वारसी बंधु की प्रस्तुति अपराहन 6:00 बजे से टाउन हॉल मसूरी में होगी।29 दिसंबर 2022 को अपराहन 7:00 बजे टाउन हॉल मसूरी में बॉलीवुड के प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया की प्रस्तुति होगी।