पिकनिक स्पॉट पर रिक्शा चालक की हत्या मिला शव।।
गुच्छूपानी पिकनिक स्पॉट पर रिक्शा चालक की हत्या।।
तेलपुर का रहने वाला था मृतक रिक्सा चालक मोहसीन अहमद।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कैंट कोतवाली पुलिस।।
गुच्छूपानी पिकनिक स्पॉट के पास जंगल में पड़ा मिला 40 वर्षीय मोहसिन का शव।।
मृतक के सर पर चोट के निशान मौके से पुलिस को मिले कई सुराग।।
मृतक मोहसिन के सर चोट के निशान शराब पीते समय विवाद होने की आशंका।।
हत्यारों की तलाश में आसपास एंट्री एग्जिट पर लगे CCTV खंगाल रही पुलिस।।
बुकिंग लेकर या पहचान वालों के साथ गुच्छूपानी पिकनिक स्पॉट गया था मृतक ?
सोमवार से घर ने पहुंचा था मृतक परिजनों ने दर्ज करवाई थी शिकायत।।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को मृतक सवारी लेकर पहुंचा था गुच्छूपानी।।
जल्द हत्या करने वाले आरोपी पकहुंचेंगे सलाखों के पीछे.. SSP
कैंट कोतवाली के गुच्छूपानी पिकनिक स्पॉट की है घटना।।