कल देहरादून की सड़कों पर नशे के खिलाफ दौड़ेंगे 15 हजार से भी ज्यादा लोग
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
उत्तराखंड
2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए धामी सरकार का लक्ष्य।।RUN FOR UNITY और RUN AGAINST DRUGS थीम पर मैराथन का आयोजन।।
सीएम धामी मैराथन को हरी झंडी दिखा करेंगे फ्लैग ऑफ कई हजारों की संख्या में प्रतिभाग करने पहुंच रहे प्रतिभागी
नशे के खिलाफ कल दून की सड़कों पर दौड़ेंगे 15 देशों और 24 राज्यों के 15 हजार लोग 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन।।अलग अलग श्रेणियों में विजेताओं को मिलेंगे 10 लाख रुपए।।नशा मुक्त भारत बनाने की मुहिम में हर वर्ग के लोग कर रहे प्रतिभाग।।मैराथन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन।।बॉलीवुड गायक कैलाश खेर और रैपर गौरव मनकोटी भी देंगे प्रस्तूति।।वही नशे के विरुद्ध आयोजित मैराथन अपने लक्ष्य को करेगी पूरा.. DGP अशोक कुमार