News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
उत्तराखंड यूकेएसएसएससी की परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लगातार युवाओं के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी करते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन किया गया है। शासनादेश में बताया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को दे दी गई है। ज्ञात हो कि UKSSSC की गतिमान परीक्षाओं को मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था।