दून में यूजेवीएनएल की महिला कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप
पौड़ी निवासी 22 वर्षीय कर्मचारी दून में अकाउंट सेक्शन में तैनात थी
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून। यूजेवीएनएल में तैनात पौड़ी निवासी महिला कर्मचारी का शव पथरिया पीर बिजलीघर के पास झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया है। हत्या और आत्महत्या की आशंका के बीच पुलिस अफसरों के निर्देश पर चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। युवती का शव बिजली की हाईटेंशन लाइन के टॉवर के नीचे पड़ा था। बताया जा रहा है कि युवती की चुन्नी टावर में बंधी हुई मिली है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी निवासी नागेंद्र मैंदोला परिवार समेत यमुना कॉलोनी में निवास करते हैं। नागेंद्र की 22 वर्षीय बेटी आकांशा यूजेवीएनएल में उपनल के माध्यम से अकाउंट सेक्शन में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर कार्यरत थी। आकांशा गत सोमवार को दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच ऑफिस से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने युवती के मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। परिजनों से इस बारे में कैंट कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाया। इसके बाद युवती की लोकेशन पथरिया पीर के समीप मिली। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन की।पुलिस ने झाड़ियों से युवती का शव बरामद कर लिया।