Mon. Dec 23rd, 2024

मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

News by-  ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

मसूरी :  आज दोपहर जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी के समीप एक बस पलट गई बस पलटने की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। दरअसल, मसूरी में हो रही भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन भारी बारिश की बड़ी चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार मसूरी देहरादून रोड पर आईटीबीपी के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इससे चीख पुकार मच गई। बस में सवार कई लोग घायल हुए। मसूरी पुलिस फायर सर्विस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन तेज बारिश होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है, फिलहाल अभी जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *