नशे के खिलाफ दून पुलिस का अभियान,1 किलो से ज्यादा चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट
देहरादून
नशे के खिलाफ दून पुलिस का अभियान तेज।।
मालदेवता में चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो शातिर नशा तस्कर।।
दून के युवाओं को करते थे मादक पदार्थो की सप्लाई।।
दोनों ही आरोपी सहारनपुर के मिर्जापुर के है रहने वाले।।
जानकारी के मुताबिक बरेली से मादक पदार्थ ला कर दून में करते थे सप्लाई।।
रायपुर थाना पुलिस पुलिस को इलाके में नशा तस्करों की सक्रियता की मिल रही थी सूचना।।
नशा तस्कर इस्तकार से 245 और शमशाद से 760 ग्राम अवैध चरस बरामद।।
रायपुर थाना क्षेत्र के मालदेवता इलाके से पकड़े गए नशा तस्कर।।