मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी पहल, अपने कार्यालय और कक्षों की बिजली के बटन खुद बन्द किया करेंगे! जानिए क्या है इसके पीछे का राज़
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
बिजली की बचत के लिए अब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खुद आगे आये हैं। और जनता को प्रेरित करने के लिए सीएम ने संदेश दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ा संदेश दिया है ।सीएम अपने कार्यालय में जब कामकाज निपटा कर वापस जा रहे हैं तो स्वयं ही सभी बिजली के उपकरण में पंखा लाइट आदि को बंद कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश के जरिए राज्य के तमाम सरकारी दफ्तरों में तैनात कर्मचारियों अधिकारियों को सचिवालय आने वाले अफसरों और आम जनता को भी इस वीडियो संदेश के जरिए एक नसीहत दी है मुख्यमंत्री ने लोगों से बेवजह विद्युत खर्च से बचने की अपील भी की है ।