मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे हफ्ते में 2 दिन जिलों का दौरा
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीतने के बाद
अब पूरी तरह से विकास कार्यों पर फोकस कर रहे हैं, विकास कार्यों की निगरानी खुद मुख्यमंत्री करेंगे जिसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री की ओर से गाइडलाइंस जारी की गयी हैं,जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री हर सप्ताह अब दो दिन जिलों का दौरा करेंगे और विकास कार्यों की निगरानी खुद अपनी रेख देख में करेंगे.
चम्पावत से 93 प्रतिशत मतों से चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री धामी अब पर जोश के साथ विकास कार्यों पर लग गए हैं, मुख्यमंत्री धामी प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की खुद ही मोनेटरिंग करंगे साथ ही अब हर हप्ते में दो दिन प्रदेश के जिलों का दौरा करेंगे.
ऐसा करके मुख्यमंत्री न केवल कामों में तेजी और पारदर्शिता लाने की कोशिश है बल्कि अपने मंत्रियों से लेकर जनता तक सन्देश देने की भी कोशिश माना जा रहा है, प्रदेश में जिस तरह से मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर धामी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है उससे जनता की उम्मीदें उन से बढ़ गयी है.
विकास कार्यों की निगरानी को लेकर और जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हफ्ते में 2 दिन हर जिले में जाकर प्रवास करेंगे अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी सभी डीएम को मुख्यमंत्री की इस मुहिम के बारे में एक गाइडलाइन जारी की हैं इस अभियान से प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की रफ्तार में इजाफा देखने को मिलेगा.