सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम गृह मंत्री अमित शाह का पत्र, मुकदमा दर्ज
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
सोशल मीडिया पर इन दिनों गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा गया एक फर्जी पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा से जुड़े विवाद के बाद देहरादून में रह रहे उनके परिजनों में अजय गुप्ता को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने की बात कही गई है। जिसका पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल पत्र का अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद राधा रतूड़ी ने बयान जारी कर कहा की गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं लिखी है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी ने बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक लैटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। आपको बता दे कि पीआईबी की फेक्टचैक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है।
हालांकि, वायरल हो रहे इस पत्र पर पीआईबी ने भी फैक्ट चेक कर से फर्जी करार दिया है। जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस महकमे ने मुकदमा दर्ज कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। इस पूरे मामले पर बीजेपी अशोक कुमार ने कहा कि एक से एक पत्र वायरल हो रहा है जिसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और एसटीएफ द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।