साजिश या कुछ और!आखिर कैसै निकले उत्तराखंड एमडी यूपीसीएल की कार के नट निकलने वाला था कार का पहिया चालक अचानक चला गया छुट्टी आखिर क्यों
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून। उत्तराखंड में यूपीसीएल के एमडी की कार से संदिग्ध परिस्थितियों में टायर के नेट निकले हुए और गायब मिले हैं। कार चलाने के दौरान इस घटना के बारे में खुलासा हुआ। आनन-फानन में चालक को नौकरी से हटा दिया गया है। इस संबंध में पटेल नगर कोतवाली में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार रात 8:30 बजे ब्रेकडाउन की स्थिति जांचने के लिए एमडी अनिल कुमार कार से राजपुर रोड की ओर निकले थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होने लगी और हिलने लगी। अनिल कुमार ने सावधानी बरतते हुए कार को रुकवा लिया। उन्होंने पाया कि कार का पहिया निकलने वाला है। पहिये के कई नट निकले हुए मिले। तभी वहां से निदेशक परियोजना अजय अग्रवाल भी जा रहे थे। अनिल कुमार के बहन को प्राइवेट कंपनी का चालक चला रहा था। जो शुक्रवार शाम से अचानक अवकाश पर चला गया था। इसके बाद यूपीसीएल के उपनल के ड्राइवर को बुलाया गया था। इस प्रकरण को लेकर पटेल नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है। एमडी अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि कंपनी के ड्राइवर को हटा दिया गया है। साथ ही प्रकरण के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।