Big Breaking – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आरटीओ कार्यालय में मारा छापा आरटीओ ऑफिसर दिनेश पटोई को किया सस्पेंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज अचानक देहरादून आरटीओ कार्यालय में छापा मारा । मुख्यमंत्री के इस छापे के दौरान देहरादून आरटीओ कार्यालय मैं 80 फीसदी कर्मचारी मिले कार्यलयनदारद नाराज मुख्यमंत्री ने तुरंत देहरादून आरटीओ ऑफिसर दिनेश पठोई को किया सस्पेंड साथ ही अनुपस्थित 80 फीसदी कर्मचारी की आज की सेलरी रोके जाने के आदेश भी दिए