Tue. Dec 24th, 2024

बाइक सवार पति-पत्नी खाई में गिरे, पति की मौत

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

पत्नी बाइक से चिपक कर बची, 500 मीटर गहरी खाई से निकाला शव

DEHRADUN: आज दिनांक 09/04/2022 को थाना कालसी को जरिये फोन सूचना प्राप्त हुई कि घोईरा बैण्ड चकराता रोड के पास एक मो0सा0स0-UK16A2428 सुपर स्पलैण्डर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है इस सूचना पर तत्काल मय रेस्क्यू उपकरण के थानाध्यक्ष पुलिस बल के मौके पर रवाना हुए तथा साथ ही SDRF चकराता को मौके पर आने हेतु सूचना दी तथा 108 के माध्यम से एम्बुलेंस को भी बुलाया गया.

मौके पर पहुंच कर देखा की यह स्थान थाना कालसी से करीब 5-6 किमी0 आगे चकराता की ओर धोईरा बैण्ड पर उक्त वाहन संख्या UK16A2428 सुपर स्पलैण्डर अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गई थी जिसमें 02 लोग (पति-पत्नी) सवार थे पत्नी श्रीमती इन्दो देवी पहले ही वाहन से छटक गयी थी जिसको ग्रामीणों की मदद से जो घायल अवरस्था में थी जिन्हे मामूली चोट आयी थी उनको उपचार हेतु प्राईवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया गया व श्री नरेन्द्र सिह पुत्र श्री दौलत सिह गहरी खाई में (करीब 500 मी0) नीचे पहुँच गिर गये थे.

खाई मे जाकर देखा तो उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी जिन्हें थाना पुलिस व SDRF चकराता व स्थानीय लोगो की मदद से सडक पर लाया गया व पंचायतनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु विकासनगर मोर्चरी भेजा गया है। परिजनों को सूचित किया गया हैं, अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *