Thu. Jan 16th, 2025

 

Big breaking :- उत्तराखंड में महंगी हो गई बिजली, अब इतनी चुकानी होगी कीमत

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून_ उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डी पी गैरोला ने की नई बिजली दरों की घोषणा

प्रदेश में 2.68% बढ़े बिजली के दाम, यूपीसीएल ने की थी 10.18% दाम बढ़ाने की मांग

बीपीएल उपभोक्ता और स्नो बाउंड उपभोक्ता के टैरिफ में 04 पैसा का इज़ाफा

100 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ता के टैरिफ में नहीं बढ़ाया गया फिक्स चार्ज

नियामक आयोग ने जारी की बिजली दरों का टैरिफ प्लान।।

साल 2022-23 के लिए जारी किया टैरिफ प्लान।।

प्रदेश में 2.68% बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी।।।

BPLश्रेणी के उपभोक्ताओं पर 4 पैसा प्रति किलोवाट बड़े दाम।।

डोमेस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी।।

कमर्शियल श्रेणी में 16 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी।।

इंडस्ट्रीज श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी।।

नये कनेक्शन की दरों में भी हुई बढ़ोतरी।।

नये कनेक्शन लेने में 60 से 80 रुपये की हुई बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *