बॉलीवुड में एक और बायोपिक बन रही है जिसका नाम है शेर सिंह राणा विद्युत जमवाल बड़े पर्दे पर निभाएंगे शेर सिंह राणा की भूमिका
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
बॉलीवुड में एक और बायोपिक बनने जा रही है जिसका नाम है शेर सिंह राणा जिसमें विद्युत जमवाल शेर सिंह राणा का रोल निभा रहे हैं शेर सिंह राणा वह है जिन्होंने 25 जुलाई 2001 को डाकू से सांसद बनी फूलन देवी की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी यह 1981 में हुए उस वे जी बेहमई हत्याकांड का बदला था जिसमें फूलन देवी ने गांव के 22 ठाकुरों को एक साथ मार दिया था बदला लेने वाले शख्स का नाम था शेर सिंह राणा जिन्होंने फूलन देवी की हत्या के 2 दिन बाद आत्मसमर्पण कर दिया था कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है केस चल रहा था और शेर सिंह को तिहाड़ जेल में रखा गया लेकिन 3 साल जेल में रहकर वह फरार हो गया पहले बांग्लादेश और फिर दुबई होता हुआ अफगानिस्तान पहुंचा वहां से सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लेकर भारत लौटा फिर जेल गया जमानत पर छूटा चुनाव लड़ा शादी की लेकिन 10 करोड़ का दहेज ठुकराया
शेर सिंह की कहानी अपने आप में एक फिल्म है जिसमें भरपूर रोमांच है और एक्शन भी शेर सिंह का जन्म 17 मई 1976 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था
22 राजपूतों की हत्या का बदला लेने के लिए सांसद की की थी हत्या
फूलन देवी के साथ मध्य प्रदेश के बेहमई गांव में ठाकुर समाज के कई लोगों ने 3 सप्ताह तक बलात्कार किया इसी का बदला लेने के लिए फुल्लन ने एक शादी में पुलिस की वर्दी में शामिल होकर 14 फरवरी 1981 को एक साथ 22 लोगों को एक लाइन में खड़ा करके गोली मार दी थी इस हत्याकांड को ही बेहमई हत्याकांड के नाम से जाना जाता है डाकू फूलन देवी ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया था
आदमी जेल से छूटने पर फुल्लन सांसद बन गई यहीं से शुरू होती है शेर सिंह की कहानी शेर सिंह ने 25 जुलाई 2001 को दिल्ली स्थित सरकारी आवास के सामने गोलियों से भूनकर फूलन देवी की हत्या कर दी थी इस घटना के लगभग 2 दिन बाद शेर सिंह राणा ने देहरादून पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
बाद में वह जेल से भागकर अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां भारत लाया