नशे की लत पूरा करने के लिए युवा बन रहे अपराधी,बसंतविहार पुलिस ने धरदबोचा चैन स्नैचर
देहरादून
दून पुलिस ने किया महिला से चैन स्नैचिंग करने बदमाश को अरेस्ट।।
स्कूटी पर सवार दो युवक ही महिला से चैन छीन कर हो गए थे फरार।।
बसंतविहार पुलिस ने अमन यादव नाम के आरोपी को किया किया अरेस्ट।।
दूसरा साथी नईम उर्फ झटका फरार जल्द गिरफ्तारी का दावा।।
नशे की लत को पूरा करने के लिए राह चलती महिलाओं को बनाते थे निशान।।
महिलाओं के गले से चैन और मोबाईल फोन छीन हो जाते थे फरार।।
बसंतविहार थाना पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने किया वर्कआउट।।