नरेंद्र हत्याकांड: दून में प्रेमी गड्ढा खोदता रहा, किशोरी 2 घंटे लाश के साथ कमरे में रही
रायपुर के आम वाला के जंगल में गड्ढे में दफनाया शव, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग किशोरी के कहने पर युवक ने लड़की के पुराने दोस्त की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में लड़की के साथ शामिल उसके दोस्त ने शव को जंगल में जमीन में गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर शव बरामद कर लिया है। वहीं, करीब 2 घंटे किशोरी अकेले कमरे में शव के साथ बैठी रही।
पुलिस ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नालापानी रोड निवासी नरेंद्र उर्फ बंटी (27) 16 मार्च को शाम सात बजे घर से निकला था। इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा और लापता हो गया। परिजनों ने इसे लेकर नालापानी चौकी में सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच मयूर विहार पुलिस चौकी में एक ज्योति पहुंचे और पुलिस को बताया कि 20 मार्च से उसकी 17 वर्षीय बहन लापता हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। युवती ने बताया कि उसकी बहन लेन पांच चीड़ोंवाली, कंडोली में उसके साथ रहती है। पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की। तभी अचानक शनिवार को लापता लड़की अपने घर पहुंची। वह काफी डरी हुई थी। इस दौरान किशोरी ने बड़ी बहन को बताया कि उसे कई दिनों से नरेंद्र परेशान कर रहा था। उसने अपने दोस्त आकाश (22) निवासी डीएल रोड के साथ मिलकर पुराने दोस्त नरेंद्र की हत्या करवा दी है। किशोरी ने बताया कि हत्या कमरे में की और बैल्ट से गला घोंटकर की। आकाश ने उसके शव को जंगल में दफना दिया। इस घटना से घबराकर बड़ी बहन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आकाश से पूछताछ की गई।
आकाश ने पुलिस को बताया था कि उसने गड्ढा खोदकर शव दफनाया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नरेंद्र उर्फ बंटी का शव आमवाला तरला के जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ लड़की को निगरानी में लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। लड़की को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया।