मुख्यमंत्री धामी ने शपथ से पहले राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड के गांधी बडोनी और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड में 12वीं मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को विधिवत शपथ लेंगे। परेड ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े दिग्गजों के पहुंचने की संभावना है। शपथ ग्रहण से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कचहरी देहरादून स्थित शहीदी स्मारक स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद किया और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार काम करेगी।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के साथ ही घंटाघर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।