Thu. Jan 16th, 2025

रणजीत रावत के बयान के बाद हरीश रावत बोले, मुझे कांग्रेस निष्कासित कर दे

रणजीत रावत ने हरीश रावत पर लगाए हैं टिकट बेचने के आरोप

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस में अंतरकलह नहीं थम रही हैं। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं वही, हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर हाईकमान से खुद को निष्कासित करने की मांग कर दी है।
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 19 सीट मिली है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 48 सीटें जीतने का दावा किया था। परिणाम आने के बाद कांग्रेस में एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी हो रहे हैं और एक दूसरे को हार का जिम्मेदार बताया जा रहा है। रणजीत रावत ने पत्रकार वार्ता कर हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद कांग्रेस में उथल-पुथल सी मच गई है। मंगलवार को हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी उक्त आरोप के आलोक में उन्हें निष्कासित कर दें। यहां पर लिखा कि हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन करना चाहिए।
——————
यह पोस्ट लिखी है हरीश रावत ने

#पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।
होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और #HarishRawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *