पौड़ी गढ़वाल सतपुली ग्राम थापाला के युवक ने सेलाकुई देहरादून में फाँसी लगाकर की आत्महत्या।
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
आज दिनांक 13.3.22 को रात्रि 3.50 बजे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति हरिपुर सेलाकुई में मफलर का फंदा बनाकर पेड़ से लटका हुआ है इस सूचना पर रात्रि अधिकारी मय चीता कर्मचारीगण के तत्काल मौके पर पहुंचे तो पाया गया कि एक व्यक्ति जिसने पीले रंग की शर्ट नीले रंग का लोअर पहने है मफलर के फंदे से अमरूद के पेड़ से लटका हुआ है जिसे स्थानीय व्यक्तियों व पुलिस की मदद से पेड से नीचे उतारा गया जो मृत अवस्था मे था उक्त मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 25 वर्ष है जिसके शव की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई और आस पास उक्त व्यक्ति के विषय मे जानकारी की गयी तो किसी भी स्थानीय व्यक्ति द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान नही की गयी उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव की तलाशी ली गयी तो तलाशी मे कोई वस्तु या आई.डी प्राप्त नही हुई है जिस पर उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को 108 की मदद से मोर्चरी विकासनगर भेजा गया जिसको शिनाख्त हेतु सुरक्षित मोर्चरी मे रखा गया उक्त मृतक अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त हेतु स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया जिस पर श्री सुरेन्दर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम रैसोली पो0 एकेश्वर पट्टी गुराडस्यूं पौडी गढवाल हाल हरिपुर सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर आकर उक्त अज्ञात पुरुष के शव की शिनाख्त अपने साले सरोज पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम थापला थाना व तहसील सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई हरिपुर खैरी सेलाकुई में किराए पर रहता था तथा कंपनी में काम करता था मृतक सरोज उपरोक्त नशे का आदी था जो अत्यधिक शराब का सेवन करता था मृतक सरोज उपरोक्त के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, मृतक सरोज उपरोक्त केशव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई जा रही है।