सीएम धामी ने इस्तीफा दिया, कैबिनेट रद्द देर शाम को होगी पर्यवेक्षकों के साथ विधायकों की बैठक
News by- ध्यानी टाइम रवि ध्यानी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी-अभी राज्यपाल के पास पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट भंग होने के बाद सीएम सीधे राजभवन पहुंचे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है। इस प्रक्रिया के बाद अब नए सीएम के लिए कवायद शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी को ही मौका दे सकती है। देर शाम तक नए सीएम का नाम तय हो जाएगा।