ब्रेकिंग न्यूजः राजपुर से खजान दास जीते, देखें उत्तराखण्ड में कहां-कहां खिला कमल
देहरादून। राजपुर रोड से भाजपा प्रत्याशी खजान दास जीते। राजपुर रोड से दूसरी बार विधायक बने खजान दास जीतने के बाद रायपुर स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचे। मसूरी से भाजपा के गणेश जोशी जीते ।रायपुर से भाजपा के उमेश शर्मा जीते ।डोईवाला से बृजभूषण गैरोला भी जीते। विकास नगर में भी भाजपा की जीत, मुन्ना चौहान जीते।