Mon. Dec 23rd, 2024

वंशिका हत्याकांड: पैर छुआकर माफी मंगवाने पर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डीआईजी देहरादून ने खुलासा किया, जंगल में छुपा था आरोपी

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने वंशिका हत्याकांड के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्र सीनियर छात्रों द्वारा माफी मंगवाने और वंशिका के पैर छूआने से काफी नाराज था। विवाद के बाद आरोपी ने छात्रा को गोली मारी थी।


शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि गुरुवार को रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज के बाहर वंशिका बंसल निवासी कनखल हरिद्वार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि कॉलेज के छात्र आदित्य तोमर निवासी शामली उत्तर प्रदेश ने विवाद के बाद तमंचे से छात्रा को गोली मारी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। 4 मार्च को पुलिस टीम में शिवगंगा एंक्लेव के पास से आरोपी आदित्य तोमर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने 1 महीने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें आदित्य ने कमेंट किया था। कमेंट को लेकर वंशिका और आदित्य में कहासुनी हुई थी। वंशिका के परिचित सीनियर छात्रों ने आदित्य को बुलाया था और धमकाया था ‌। आदित्य का कहना है कि सीनियर छात्रों ने वंशिका के पैर छूआकर उससे माफी मंगवाई थी। इस वह काफी आक्रोशित था। वह गुरुवार को तमंचा लेकर आया जहां उसकी वंशिका से कहासुनी हुई। आदित्य ने छात्रों को बुलाने की बात कही जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उसने छात्रा को गोली मार दी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *