उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 156 मामले तो एक मौत भी हुई
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
उत्तराखंड में आ जाए कोरोना के 156 मामले तो वही एक मरीज की मौत भी हुई अभी भी उत्तराखंड में 1026 केस एक्टिव तो वहीं उत्तराखंड में 86400 लोग स्वस्थ हो घर डिस्चार्ज हुए बात करें बाकी जिलों की तो देहरादून में 53, हरिद्वार में 15, पौड़ी में 06 , अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 10 उधम सिंह नगर में 03, रुद्रप्रयाग में 17, चंपावत में 07 , चमोली में 16 उत्तरकाशी 02, टिहरी गढ़वाल 01, बागेश्वर 04, नैनीताल 08, मामले सामने आए