आज 624 कोरोना के नए मामले आए सामने दो मरीजों की हुई मौत
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 624 नए मामले तो 4000 मरीज आज ठीक होकर अपने घर गए बात करें जिलों की तो देहरादून में 193 हरिद्वार में 63 नैनीताल में 49 पौड़ी गढ़वाल में 55 पिथौरागढ़ में 10 रुद्रप्रयाग में 37 उत्तरकाशी में 19 उधम सिंह नगर 92 चंपावत में चार उत्तरकाशी में 19 में अल्मोड़ा में 78 बागेश्वर में 8 चमोली में 8 मामले सामने आए