उत्तराखंड में थमने लगी कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे हो रहे हैं केस कम
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
Dehradun: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 07 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 1618 मामले सामने आए जबकि 3306 लोग स्वस्थ हुए हैं। उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2389 हो गई है। राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 505 हरिद्वार में 201 नैनीताल में 90 एवं रुद्रप्रयाग में 101 उधम सिंह नगर 167 मामले दर्ज किए हैं।